इटारसी। केसला ब्लाक कांग्रेस कमेटी (Kesla Block Congress Committee) द्वारा सिवनी मालवा विधानसभा (Seoni Malwa Vidhan Sabha) के ग्राम पंचायत भट्टी (Gram Panchayat Bhatti) में गांधी चौपाल (Gandhi Chaupal) का आयोजन किया गया जिसमे वैष्णव जन तो तेने कहिए भजन का सामूहिक गान हुआ।
गांधी चौपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने गांधी जी द्वारा जिस प्रकार अहिंसावादी रास्ते से देश को आजाद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उसकी विस्तृत जानकरी दी। इस अवसर पर इटारसी नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर ने महात्मा गांधी जी के गांधी दर्शन पर प्रमुख बातें रखी।
जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी ने गांधी जी के बताये रास्ते पर चलने का आव्हान किया। गांधी चौपाल के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल, कांग्रेस नेता समीर शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र तोमर, मधुसूदन यादव, राकेश चंदेले, कांग्रेस सेवादल प्रदेश यंग ब्रिगेड कार्यकारी अध्यक्ष गजानन तिवारी, गब्बर पटेल, रामकुमार वर्मा, सुरेंद्र महालहा, टिल्लू पटेल, अखिलेश पांडे, गणेश वर्मा, अनिल चौधरी, राधिका प्रसाद मेहतो, रघुराम मेहरा, धर्मेन्द्र पटेल, बृजकिशोर वर्मा, उपेन्द्र सिंह राजपूत, चंदन मेहतो, जयकिशोर वर्मा, उत्तम चौधरी, शुभम वालिया, मोहित पटेल आदि उपस्थित थे। गांधी चौपाल कार्यक्रम का संचालन केसला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद कश्यप ने व आभार दीपेश वर्मा ने ओजस्वी देशभक्ति कविता के साथ किया।