इटारसी। राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी (National Bajrang Dal Department President Jagveer Rajvanshi) के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में विराजमान मां भगवती 10 समितियों में जाकर सम्मान पत्र वितरित किए।
राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी ((National Bajrang Dal Department President Jagveer Rajvanshi)) ने बताया की यह सम्मान पत्र नए युवाओ एवं बच्चों में बढ़ते हुए हिन्दू धर्म के प्रति आस्था एवं उत्साह को गति देने में उपयोगी होगा और समाज में ऐसे सभी धर्मानुरागी बंधुओ का संगठन समय समय पर मनोबल बढ़ाने का कार्य करता आया है।
इसी तारतम्य में आज संगठन द्वारा सभी मूर्तियों के पंडाल पर पहुंच कर युवाओं से संवाद किया गया। सभी समितियों से दशहरे पर शस्त्र पूजन का आग्रह कर सम्मान पत्र दिया।
इस अवसर पर उपस्थित विभाग आईटी सेल प्रभारी विनोद कसार, जिला महासचिव अजय ठाकुर, विभाग कार्यकारी सदस्य संजय सोनिया, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महासचिव अखिल पटेल उपस्थित रहे।