इटारसी। जिला व्यापार उद्योग केन्द्र नर्मदापुरम (District Trade Industry Center Narmadapuram) द्वारा निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के अवसर देने 30 मई, मंगलवार को कैम्पस ड्राइव (Campus Drive) का आयोजन किया जा रहा है। जिला व्यापार उद्योग केन्द्र में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक यह आयोजन होगा।
जिला व्यापार उद्योग केन्द्र नर्मदापुरम में सांसद प्रतिनिधि शैलेष मंटू ओसवाल ( Shailesh Mantu Oswal) ने बताया कि शिविर में वर्धमान, ट्राईडेंट, स्वत्रतं, ट्राइलॉजिक, एलआईसी, आईआईएएम, ऐवियशन एकेडमी, आराध्या, 9 वाइट डिजीटल, वक्रतुंड, नवकिसान बायोटेक जैसी कंपनिया रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने उपस्थित रहेंगी।
शिविर में 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को कम्प्यूटर सपोर्ट ऑफिसर, रिलेशनशिप मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, टेली कॉलोनिंग, एचआर कॉर्डिनेटर, एचआर काउंसलर, एचआर इंटर्न, एचआर रिक्रूटर्स, चेकर-पैकर, क्वालिटी इंस्पेक्टर, कम्प्यूटर आपरेटर, सॉफ्वेयर इंजीनियर, एकाउंटेंट, मशीन ऑपरेटर, फील्ट ऑफिसर, कॉल सेंटर जैसे पदों के लिए कंपनियां चयन करेंगी। श्री ओसवाल ने युवाओं से शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है।