इटारसी। इटारसी से जमानी तरफ जा रही एक कार ग्राम गोंची तरोंदा के पास राजपूत ढाबे से आगे अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य मामूली घायल हुए हैं। कार क्रमांक एमपी 04 सीटी 1841 इटारसी तरफ से जा रही थी। बताते हैं कि इसमें तीन से चार लोग सवार थे जो टिमरनी किसी शोक सभा में जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
पथरोटा पुलिस के अनुसार भोपाल से चार लोग टिमरनी किसी गमी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वे इस मार्ग पर भूल से आ गये। इस दौरान जब वे जमानी रोड से होकर जा रहे थे तब दोपहर करीब 1:30 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। कार में पिछली सीट पर बैठी महिला वैशाली 51 वर्ष और दीपशिखा 55 वर्ष की इस दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि मोहन बांगड़े और उनकी पत्नी नीतू को मामूली चोट आयी हैं। कार मोहन बांगड़े चला रहे थे। मामले की जांच एएसआई बंशीलाल नरवरे कर रहे हैं।