नर्मदापुर युवा मंडल ने स्कूलों में मनाया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का जन्मदिन

नर्मदापुर युवा मंडल ने स्कूलों में मनाया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का जन्मदिन

नर्मदापुरम। नर्मदापुर युवा मंडल द्वारा हमारे देश की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का जन्मदिन (अंगीकरण दिवस) शुक्रवार को शहर के स्कूलों में मनाया। संयोजक मनीष परदेशी (Convener Manish Pardeshi) ने बताया कि 22 जुलाई 1947 को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को मान्यता मिली थी। इस दिन को नर्मदापुर युवा मंडल ने उत्सव के रूप में मनाया।श्री परदेशी ने बताया कि शहर के शासकीय एसएनजी स्कूल, सेंट पॉल्स, कैरियर, कैम्पियन, शासकीय माध्यमिक स्कूल आईटीआई, साधुवास वाणी, सम्राट अशोक, मैरी कॉन्वेंट, साई किड्स, सनराईज, सोना मेमोरियल, सरस्वती शिशु मंदिर, एक्सीलेंस स्कूल, नर्मदा विद्या निकेतन, अनन्या ज्योति, एस मॉडल सहित अन्य स्कूलों में धूमधाम से तिरंगे का जन्मदिन मनाया।

नर्मदापुर युवा मंडल तिरंगा जन्मोत्सव पिछले 10 वर्षों से शहर में मनाते आ रहा है। स्कूलों छात्रों व युवाओं के साथ तिरंगे को लहराकर व मिष्ठान बांटकर यह गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल (Yuva Mandal President Akhilesh Khandelwal) ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को बताते हुए कहा कि भारत के राष्ट्रीय ध्वज को तिरंगा भी कहते हैं, तीन रंग की क्षैतिज पट्टियों के बीच नीले रंग के एक चक्र से सुशोभित ध्वज है। इसकी अभिकल्पना पिंगली वैंकैया ने की थी।

15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से भारत की स्वतंत्रता के कुछ ही दिन पूर्व 22 जुलाई, 1947 को आयोजित भारतीय संविधान-सभा की बैठक में अपनाया था। इन कार्यक्रमों में नर्मदापुर युवा मंडल के उदित द्विवेदी, दीपक हेमनानी, अमित महालहा, विशाल दीवान, अनिल दुबे, सुमित गौर, सुन्दरम अग्रवाल, रूपेश राजपूत, अंकित सैनी, श्रीराम सगर, अभिषेक दुबे, आलोक राजपूत, रोहित गौर, राज ध्यारे, दिव्या मेहरा, दुर्गेश परमार, राजेश रैकवार, माखन मीना, गोविंद यादव, रविंद्र जोशी, अनिल लौवंशी, राजू आसरे, दुर्गेश सोनिया, इमरान खान, कमलराव चव्हाण, अखिलेश निगम, सौरभ मेहरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!