दुर्गा नवग्रह मंदिर में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनायी

दुर्गा नवग्रह मंदिर में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनायी

इटारसी। रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की 524 वी जयंती प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण शुक्ला सप्तमी के दिन श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर इटारसी में मनाई गई। मंदिर के पुजारी पंडित सत्येंद्र पांडे ने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक के मुख्य आचार्य पंडित विनोद दुबे ने गोस्वामी तुलसीदास के द्वारा लिखी रामचरितमानस के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रवचन देते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस के रूप में जीवन जीने की कला का एक ऐसा व्यावहारिक ग्रंथ दे गए हैं जो हर सनातन हिंदू के काम आता है। उन्होंने कहा गोस्वामी तुलसीदास भूतो ना भविष्यति। इस अवसर पर मौजूद श्रद्धालुओं ने गोस्वामी तुलसीदास के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए’।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!