इटारसी। केसला थाना अंतर्गत ग्राम मोरपानी में तवानदी के ठहरे पानी इमलीघाट पर एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गयी। सूचना मिलने पर केसला पुलिस ने मर्ग कायम का जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जालीखेड़ा के परसराम पिता दिलीप लौबे कोरकू 29 वर्ष ने सूचना दी कि उसके पिता दिलीप की इमलीघाट में तवा के ठहरे हुए पानी में डूबने से मौत हो गयी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।