फूड सेफ्टी व्हीकल के माध्यम से जांचे खाद्य पदार्थ

Post by: Poonam Soni

इटारसी। खाद्य एवं औषधि विभाग ने आज नगर में स्पॉट सेंपल लेकर उनकी जांच की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल (Food Safety Officer Jyoti Bansal) आज फूड सेफ्टी व्हीकल के साथ इटारसी आयी थीं। उन्होंने बताया कि भोपाल से यह वाहन निकला है, और इसके माध्यम से लोगों को खानपान की शुद्धता के लिए जागरुक किया जा रहा है।
जब उनसे सवाल किया कि क्या आमजन भी इसमें अपने खाद्य पदार्थ की जांच करा सकता है, तो उन्होंने बताया कि कोई भी आमजन केवल दस रुपए के शुल्क में जांच करा सकता है। फूड सेफ्टी व्हीकल (food safety vehicle) के साथ शासन ने केमिस्ट को भेजा था। आज यहां करीब आठ दुकानों से सेंपल लेकर जांच की है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग खाद्य पदार्थों के परिणाम अलग-अलग समय में आते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!