ऊर्जा मंत्री तोमर भी रहेंगे मौजूद
सोहागपुर/ सोहगपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डूडा खापा में नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशन (Electrical sub station) का वर्चुअल लोकार्पण शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) के कर कमलों द्वारा होगा। इस अवसर पर विद्युत सब स्टेशन में अतिथियों के रूप में क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह (MLA Thakur Vijay Pal Singh) मौजूद रहेंगे। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी जबलपुर के अधिकारियों ने बताया ग्राम डूडा खापा में 132/33 केवी क्षमता का विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया गया है जिसका विद्युत लो वर्चुअल लोकार्पण सीएम द्वारा किया जा रहा है लोकार्पण कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से होगा ।भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल (Divisional President Raghavendra Patel) एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष आकाश पटेल (Former Divisional President Akash Patel) ने सभी नागरिकों से लोकार्पण समारोह में शामिल होने की अपील की है।