जीनियस प्लानेट स्कूल में बच्चों ने मनाया दीवाली सेलिब्रेशन

जीनियस प्लानेट स्कूल में बच्चों ने मनाया दीवाली सेलिब्रेशन

इटारसी। सीबीएसई (CBSE) से मान्यता प्राप्त जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में दीवाली सेलिब्रेशन (Diwali Celebration) में प्री प्राइमरी (Pre Primary) औऱ कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड (Greeting Card), दीए औऱ डेकोरेशन के आइटम्स अपनी अपनी टीचर्स क़ी मदद से बनाये।
कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवी के बच्चों ने दीए औऱ कैंडेल सजाये और डेकोरेटिव हैंगिंग आइटम्स (Decorative Hanging Items) बनाये। कक्षा 6 वी से कक्षा 12 वी की छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता (Rangoli Competition) का आयोजन दो ग्रुप में किया गया। स्कूल संचालक मनीता सिद्दीकी ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्ग में आयोजित की थी। वर्ग 1 में कक्षा 6 वी से 8 तक क़ी छात्राएं थीं औऱ वर्ग 2 में कक्षा 9 वी से 12 वी तक क़ी छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में निर्णायक क़ी भूमिका अग्रवाल बहुरानी मंडल क़ी अध्यक्ष श्रुति अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल औऱ बबीता इंग्लिश क्लासेज की संचालिका बबीता अग्रवाल ने निभाई। प्रतियोगिता के पश्चात् निर्णायक दल, स्कूल स्टॉफ ने बच्चों के साथ मिल कर दीवाली सेलिब्रेशन मनाया और अनार, चखरी, फुलझड़ी रॉकेट आदि छोड़े। संचालक जाफर सिद्दीकी औऱ प्राचार्य विशाल शुक्ला ने सभी को दीवाली की बधाई दी और स्वच्छ, सुरक्षित और इको फ्रेन्डली दीवाली (Eco Friendly Diwali) मनाने की अपील की।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!