पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस लाइन नर्मदापुरम (Police Line Narmadapuram) में आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीद पुलिस (Veer Martyr Police) अधिकारियों कर्मचारियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General of Police) जेएस राजपूत, कलेक्टर (Collector) नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम श्रीमती मोहिनी शर्मा, एसडीओपी पराग सैनी, समस्त डीएसपी, थाना प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

collector
शहीद दिवस कार्यक्रम में 1 सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक शहीद हुए पुलिस के सभी 264 जवानों के नाम का वाचन पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह ने किया। कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद जवानों की शहादत को नमन करते हुए पुष्पचक्र (Flower Wheel) से श्रद्धांजलि अर्पित किया। तदोपरांत पुलिस परेड दल (Police Parade Team) द्वारा शोक शस्त्र (Condolence Arms) की कार्यवाही की गई और बिगुल (Bugle) से लास्ट पोस्ट (Last Post) की धुन बजाई गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!