इटारसी। वर्धमान जूनियर (Vardhman Jr.) में आज यूकेजी क्लास (UKG Class) का दीक्षांत समारोह (Convocation) हर्ष के साथ मनाया जिसमें सर्वप्रथम वर्धमान ग्रुप (Vardhman Group) के चेयरमैन प्रशांत जैन (Chairman Prashant Jain), प्राचार्य सुश्री वर्षा मिश्रा (Principal Ms. Varsha Mishra), जूनियर प्रभारी सुश्री पूजा पटेल (Junior In-charge Ms. Pooja Patel) व अभिभावकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रा नम्या सिंह ने सरस्वती वंदना-नृत्य प्रस्तुत किया। दीक्षांत समारोह के प्रमाण पत्र यूकेजी के छात्रों को वितरित किए। इसी तारतम्य में अभिभावकों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया जिसमें अभिभावकों ने भी अपनी भरपूर रुचि दिखाई। छात्रों ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी। उन्होंने एक नाट्य कलाकृति से मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामों को प्रस्तुत किया। अभिभावकों ने स्कूल के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। अंत में प्रशांत जैन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य सुश्री वर्षा मिश्रा ने बच्चों को हर गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति चौहान, श्रीजा सनोज, पूजा नवलानी, रोशनी कुशवाहा, अर्चना पांडे, श्वेता वर्मा, महक राजपाल तथा सभी शिक्षिकाओं ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। जूनियर प्रभारी सुश्री पूजा पटेल ने आभार व्यक्त किया।