क्रिसमस पर मुस्कान के बच्चों को मिले उपहार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (Christian Youth Association) के सदस्यों ने आज 25 दिसंबर क्रिसमस (Christmas) के उपलक्ष में मुस्कान संस्था के बच्चों के लिए नए वस्त्र एवं मिष्ठान वितरण कर उनके साथ पर्व मनाया।
शाम को वृद्ध आश्रम में वृद्ध लोगों के साथ भोजन की सहभागिता की गई और क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दीं। एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने बड़े दिन के पर्व पर बालक-बालिकाओं को नए वस्त्र बांटे गए। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराज सिंग भानु (Jairaj Singh Bhanu), रेवरेंट राहुल दास(Reverend Rahul Das), मनोज राज, सीपी लाल, राहुल विक्टर, विनोद दास, सनी चौहान, अमित जोसेफ सिंह, बोनी जैकब, जोंटी विश्वास, लकी विजय प्रताप सिंह, आशीष, मृदुल मर्कोस, रोहन लाल, रोहित लाल, मोहित राज, रोहन पतरस, सुयश पतरस, एलेक्स, सिद्धार्थ, अनुग्रह, विल्सन, अश्मित जोनाथन आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!