इटारसी। भवानी क्लब (Bhavani Club) के दुर्गा उत्सव (Durga Utsav) के अंतर्गत वार्ड 6, पुरानी इटारसी में अध्यक्ष दिलीप मैना (Chairman Dilip Maina) ने गरबा उत्सव (Garwa Utsav) का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि अनुराग सिंह ठाकुर (Guest Anurag Singh Thakur), राजेन्द्र तोमर (Rajendra Tomar), किशोर मैना (Kishor Maina), नंद किशोर शर्मा (Nand Kishor Sharma), कमल बडग़ूजर(Kamal Badgujar), धर्म आरिया (Dharm Aariya) सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1501 रुपए और कप, द्वितीय 1101 और कप, तृतीय 801 और कप तथा चतुर्थ ईनाम 551 रुपए और पांचवा पुरस्कार 351 और कप दिया गया।