इटारसी। प्रज्ञान सीनियर सैकंड्री स्कूल में इंटर हाउस प्रतियोगिताओं में फैंसी ड्रेस, जनरल नॉलेज तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इन प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से चौथी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की थीम डिजनी वल्र्ड, ऐतिहासिक सामाजिक कार्यकर्ता तथा वीर योद्धा रखी गई। जनरल नॉलेज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में गंगा हाउस,नर्मदा हाउस, कावेरी हाउस तथा सतलज हाउस के विद्यार्थियों ने भाग लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तीन वर्गों में कराई गई।
पहले वर्ग कक्षा नर्सरी से यूकेजी में प्रथम स्थान आरुष सोनी, द्वितीय आरुषी साहू तथा तृतीय स्थान आदित्य साहू, द्वितीय वर्ग में प्रथम दिव्यांशी, द्वितीय भावेश मेहरा तथा तृतीय अर्णव वर्मा, तृतीय वर्ग में प्रथम तनिषा मीना, द्वितीय नीलाक्षी चौरे तथा तृतीय हर्षिता ठाकुर, जनरल नॉलेज प्रतियोगिता में नर्मदा हाउस तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में कावेरी हाउस की टीम विजयी रही। इस कार्यक्रम में निर्णायक वंदना ओझा, जागृति भदौरिया तथा डेनियल थीं। मुख्य अतिथि श्रीमती इंदिरा तिवारी और निर्णायकों ने प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र, मैडल तथा पुरस्कार दिये।