इटारसी। लायंस क्लब इटारसी Lions Club Itarsi कपल के तत्वावधान में ग्राम जुझारपुर में निशुल्क मधुमेह परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 92 लोगों ने परीक्षण कराया। स्वास्थ्य शिविर में शुगर चेकअप में किए इसमें से 8 नए मरीज पाए गये।
स्वास्थ्य शिविर में इसके अलावा ब्लड प्रेशर, जोड़ों संबंधित व्याधि, मौसमी संबंधित व्याधि, त्वचा संबंधित व्याधि के मरीजों को दवाई वितरित की गई। क्लब की चिकित्सक टीम ने सभी लोगों को मधुमेह से होने वाली व्याधियों एवं बचाव के बारे में अवगत कराया।
ग्राम सरपंच श्रीमती सरोज परते ने क्लब के द्वारा इस शिविर की सराहना की, और भविष्य में भी इसी तरह ग्रामीणों के स्वास्थ्य शिविर लगाने हेतु अनुरोध किया। स्वास्थ शिविर में क्लब अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, क्लब सचिव डॉ.अभिषेक सोनी, डॉ राकेश बत्रा, डॉ. विजयंत बड़कुल, डॉ. संजय गुप्ता, कुंदन गौर, सुनील सराठे, शैलेन्द्र साहू, पूर्व सरपंच कमलेश परते, ग्राम सचिव श्याम चौरे, डीके पटेल एवं मुन्नालाल तिवारी उपस्थित थे।