बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, रंगों से कागज पर उकेरी श्रीकृष्ण की तस्वीर

Post by: Rohit Nage

Children showed their talent, painted a picture of Shri Krishna on paper with colors

इटारसी। न्यास कॉलोनी (Nyas Colony) स्थित साईं विद्या मंदिर स्कूल (Sai Vidya Mandir School) में आज से दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रथम दिवस कक्षा पांचवी, छठवीं, सातवीं व आठवीं के बच्चों ने ड्राइंग शीट (Drawing Sheet) पर खूबसूरत पेंटिंग (Painting) की और कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) से संबंधित विभिन्न वृतांतों को अपनी प्रतिभा से कागज पर चित्रित किया।

कार्यक्रम प्रभारी मनीषा गिरोटिया (Manisha Girotiya) ने बताया जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को रोचक विषय देकर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जैसे बाल कृष्ण लीलाएं, कृष्ण सुदामा मिलन, कालबेलिया वध, गोपी संग कृष्ण लीलाएं, कृष्ण माखन चोरी, मां यशोदा संग कृष्ण की अठखेलियां जैसे विषय देकर पेंटिंग कराई गईं।

बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खूबसूरत पेंटिंग की निर्णायक शिक्षकों ने बच्चों की पेंटिंग को देखते हुए उन्हें प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी में विभक्त किया। संचालक आलोक गिरोटिया (Alok Girotiya) ने बताया कि वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिए जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!