इटारसी। क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से आज 25 दिसंबर क्रिसमस पर्व के अवसर पर मुस्कान संस्था में वहां के बच्चों के साथ बड़ा दिन मनाया गया जिसमें बच्चों के लिए रेवरेंट राहुल दास ने प्रार्थना कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी बच्चों को बड़े दिन की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराज सिंह भानू, रेवरेंट राहुल दास, सीपी लाल, मनोज राज, अल्बर्ट, मोहित राज, सिद्धांत हेंड्री, आदर्श अल्बर्ट, विनोद दास, आशीष राज, अनुग्रह दास, अर्पित लाल, अभिषेक जैकब, राहुल विक्टर, लकी पाल, विक्की सिंह, अश्मित जोनाथन, मृदुल, रोहन लाल, रोहित लाल, जोंटी विश्वास, अंकुश मासी, अवनीश सिंह, निर्मित, नवनीत, अजय विल्सन एवं एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित होकर बच्चों के साथ क्रिसमस पर्व को मनाया।