इटारसी। जिला पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के सौजन्य से, पुरुष एवं महिला क्लासिक पावर लिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन 12 फरवरी 2023 दिन रविवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कार्यालय प्रांगण रेलवे स्टेशन के सामने इटारसी में किया जाएगा।
प्रतियोगिता में इटारसी सहित होशंगाबाद जिले के करीब 120 खिलाड़ी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को 3 मार्च को इंदौर में संपन्न होने जा रही, मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग एवं बैंच प्रेस प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाडिय़ों को प्रॉपर किट के साथ आना अनिवार्य है। खिलाडिय़ों का वजन (बॉडी वेट) संघ कार्यालय में होगा।
इस समय होगा चयन
जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन इटारसी के सचिव जगदीश जुनानिया ने बताया कि पुरुष वर्ग-दोपहर 12 से 1 बजे तक एवं महिला वर्ग 1 से 2 तक होगा। दोपहर 2 से प्रतियोगिता प्रारंभ कर दी जाएगी, जिस का समापन शाम 7 बजे सुनिश्चित किया है।