इटारसी। मां नर्मदा शिक्षा समूह मेहरा गांव द्वारा संचालित मां नर्मदा महाविद्यालय में मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित बैठक की कार्यकारी विवरण के परिपालन के अंतर्गत महाविद्यालय के संचालक दीपक हरिनारायण के नेतृत्व में स्टाफ व बीएड प्रथम व तृतीय तथा डीएलएड प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्र अध्यापकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम किया।
इस दौरान परिसर को स्वच्छ किया एवं विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाया गया। इसके पूर्व स्वामी विवेकानंद जयंती युवा महोत्सव के अंतर्गत योग दिवस का आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी व क्रीड़ा प्रभारी के नेतृत्व में बीएड तृतीय सेम की छात्र अध्यापिका ज्योति सोनी द्वारा समस्त छात्र एवं छात्र अध्यापकों को सूर्य नमस्कार कराया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्र अध्यापक उपस्थित रहे।