स्वच्छता सेवा अभियान : स्कूली बच्चों को दिया स्वच्छता का संदेश

Post by: Rohit Nage

Cleanliness Service Campaign: Message of cleanliness given to school children
  • ट्रिपल आर से कर सकते हैं प्लास्टिक का खात्मा

नर्मदापुरम। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जारी स्वच्छता सेवा अभियान के तहत गुरुवार को नगरपालिका की टीम द्वारा स्कूली बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यशाला के माध्यम से स्वच्छता रखने से होने वाले फायदे भी बच्चों को बताए गए। ट्रिपल आर यानी रियूज, रिड्यूज एवं रिसाइकिल से प्लास्टिक का खात्मा किया जा सकता है।

नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी और सतीष यादव ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आज सेंट पाल्स स्कूल में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं अपने शहर मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनाए रखने हेतु रोको टोको अभियान चलाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही कचरे के प्रकार एवं कचरे का प्रबंधन हेतु समझाया गया।

हम कंपोस्टिंग एवं प्लास्टिक बेस्ट का रियूज, रिड्यूज एवं रिसाइकिल की जानकारी दी गई। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले द्वारा नगर के नागरिकों से आग्रह किया है कि सभी मिलकर स्वच्छता सेवा ही अभियान में शामिल होकर नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं। आपका अपना नगर है इसे स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। कचरा यहां वहां न फैंकें, घर, दुकान तथा प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन रखें तथा कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें।

error: Content is protected !!