आसमान पर बादल, पारे में आया आंशिक उछाल, बारिश के आसार बेहद कम

Post by: Rohit Nage

Possibility of light rain with thunder, strong wind may blow

इटारसी। रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद से आसमान पर छाये बादल आज और गहरे हो गये हैं। आज सुबह से ही नगरवासियों को सूर्य के दर्शन नहीं हुए। हालांकि हवा की रफ्तार अत्यंत धीमी होने से ठंड का अपेक्षाकृत कम अनुभव हो रहा है और तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। आसमान पर बादल छाये हैं, और हल्की बारिश की संभावना भी है।

सोमवार को लोग सोकर उठे तो आसमान बादलों से घिरा था, सूर्य के दर्शन नहीं हुए। न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहा। सुबह हल्की धुंध भी रही। मौसम संबंधी बेवसाइट वेदर डॉट कॉम के अनुसार मंगलवार और बुधवार को बारिश की संभावना है। आसमान पर बादलों की मौजूदगी से पारा पिछले दिनों की अपेक्षा कुछ उछला है। रात में भी अपेक्षाकृत कम ठंड रही।

बता दें कि रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद से आसमान पर बादल छाये और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। रात 9 बजे बादल हल्के हुए और रात में पुन: गहरे हो गये। सुबह तो सारा आसमान बादलों से ढंका था। बावजूद इसके आज बारिश की संभावना एक प्रतिशत ही है। मंगलवार और बुधवार को बारिश की संभावना जतायी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!