इटारसी। श्री हनुमानधाम मंदिर के ऊपर ओवरब्रिज से एक युवक की मोटर सायकिल चोरी हो गयी है। घटना 22 नवंबर की है, जहां भाट मोहल्ला निवासी युवक की बाइक एमपी 05, एमएस 1564 को अज्ञात ने चुरा ले गया।
भाट मोहल्ला निवासी युवक आशीष पिता बाबूलाल भाट 27 वर्ष ने सिटी थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि उसकी बाइक ओवरब्रिज से अज्ञात ने 22 नवंबर की रात 8:30 बजे चुरा लिया है। अपने स्तर पर तलाश के बाद रविवार 11 दिसंबर की रात को युवक ने सिटी थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है।