कलेक्टर ने 7.12 करोड़ की वसूली के लिए एसडीओ ने दी रिपोर्ट

Post by: Rohit Nage

इटारसी/सागर। चिटफंड कंपनी (Chit fund company) पिनकॉन ग्रुप (Pincon Group) द्वारा सागर जिले के नागरिकों से की गई धोखाधड़ी के संबंध में पीडि़त निवेशकों की पॉलिसियों के आकलन एवं सत्यापन के लिए कलेक्टर सागर (Collector Sagar) दीपक आर्या के आदेश पर सत्यापन शिवर आयोजित किए जिसके परिणाम स्वरूप अनुविभागीय अधिकारी सागर सपना त्रिपाठी ने 1388 निवेशकों ंके 7.12 करोड़ की राशि फंसी होने संबंधी प्रतिवेदन आज कलेक्टर एवं सक्षम प्राधिकारी सागर को प्रस्तुत किया है।
निवेशकों के अधिवक्ता रमेश के साहू इटारसी ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी सागर द्वारा अधिकृत करने के बाद तहसीलदार सागर शहर रोहित वर्मा द्वारा लगाए छह दिनी आकलन एवं सत्यापन शिविर में 1388 पॉलिसी धारकों ने अपने दावे पॉलिसी और पहचान पत्र के साथ प्रस्तुत किए। सत्यापन शिविरों की विस्तृत रिपोर्ट प्रतिवेदन के रूप में तैयार की जाकर कलेक्टर को आज प्रस्तुत की गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व आदेश में कलेक्टर सागर द्वारा पिनकॉन ग्रुप की अनेकों संपत्तियों के क्रय विक्रय एवं हस्तांतरण पर रोक लगाते हुए बैंक खाते फ्रीज (Freeze) किए हैं।

नए निवेशकों का रखा पक्ष

इटारसी के रमेश के साहू एडवोकेट ने बताया कि शिविर के दौरान संपर्क में आए पीडि़त निवेशकों की ओर से सक्षम प्राधिकारी कलेक्टर सागर से एक और शिविर के आदेश प्राप्त करने की कार्रवाई निक्षेपक कानून के तहत की जा रही है।

ठगे गए निवेशक इन कंपनियों के

उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (Utkal Multi State Credit Cooperative Society), एलआरएन फाइनेंस लिमिटेड (LRN Finance Limited), एलआरएन यूनिवर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी (LRN Universe Producer Limited Company), ग्रीनएज फूड प्रोडक्ट लिमिटेड (Greenage Food Products Limited) सोसाइटी/ कंपनियां के हैं, जिनको अधिक ब्याज अथवा प्रोडक्ट देने का लालच देकर निवेश कराया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!