डाइट संस्थान पचमढ़ी का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

डाइट संस्थान पचमढ़ी का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

  • – जोन स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हुए बच्चों को दिया मार्गदर्शन

नर्मदापुरम। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट पचमढी) में दो दिवसीय जोन स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 2 फरवरी से 3 फरवरी तक किया जा रहा है जिसमें कक्षा 6 से 8 वी तक तथा 9 से 12 वी तक की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है।

शनिवार को कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने पचमढ़ी डाइट संस्थान का निरीक्षण कर यहां जोन स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से चर्चा कर उनके बनाए विज्ञान मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही छात्र-छात्राओं से अनुभव सांझा कर उन्हें उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया। इस दौरान हरदा जिले के कक्षा-8 वीं की छात्रा जया मालाकार ने अपनी कलेक्टर बनने के लिए इच्छा जाहिर की, जिस पर कलेक्टर सुश्री मीना ने छात्रा को अपनी शिक्षा पूर्ण कर यूपीएससी की तैयारी करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया।

कलेक्टर सुश्री मीना ने प्रदर्शनी में लगाए विभिन्न मॉडलों की प्रशंसा कर प्रसन्नता व्यक्त की एवं बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने डाइट में रिक्त पद एवं पुराने छात्रावासों में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा कर पृथक से समस्त अभिलेखों के साथ बैठक करने के लिए प्राचार्य डाइट को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी, प्राचार्य डाइट पचमढ़ी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!