अज्ञात वाहन की टक्कर में काले हिरण की मौत, पुलिस ने वन विभाग को सौंपा शव

Post by: Rohit Nage

इटारसी। औबेदुल्लागंज (Aubedullaganj)-नागपुर (Nagpur) नेशनल हाईवे (National Highway) पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक काले हिरण (Black Deer) की मौत हो गयी। मृत हिरण को इटारसी डायल-100 टीम (Itarsi Dial-100 Team) ने वन विभाग को ले जाकर सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार फोरलेन (Four Lane) पर अज्ञात वाहन की टक्कर में एक काले हिरण की मौत हो गयी है। इटारसी डायल 100 में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक आनंद कुशवाह (Anand Kushwaha) और चालक धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मृत काले हिरण को उठाकर पथरोटा बैरियर पर पहुंचकर वन विभाग (Forest Department) को सौंपा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!