किण्डर गार्टन के बच्चों ने बैग लैस डे का उठाया लुत्फ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। न्यास कॉलोनी (Nyas Colony) स्थित साईं विद्या मंदिर (Sai Vidya Mandir School) स्कूल में नई शिक्षा नीति के अनुरूप शनिवार बैगलैस ‘फन-डे’ (Bagless ‘Fun-Day’) के रूप में मनाया गया।

स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया (Alok Girotiya) ने बताया कि स्कूल के आरंभ का समय है और नव प्रवेशित नौनिहालों के लिये एक्टिविटीज (Activities) से भरपूर ये फन डे बच्चों के खेल-खेल में अध्ययन के लिये आवश्यक है।

इसी तारतम्य में बच्चों के लिये मनोरंजन से भरपूर गेम्स आयोजित किये गये जिसका बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!