नर्मदापुरम। 25 जनवरी 2025 को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना को लोकसभा निर्वाचन-2024 में विशेष श्रेणी पुरस्कार (आईटी, इनिशिएटिव और स्वीप गतिविधियों के लिए) तथा समग्र रूप से निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य किये जाने हेतु सम्मानित किया जाएगा।
यह पुरस्कार उन्हें मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा मुख्यालय स्तर के कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में प्रात: 10 बजे होगा। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को इस सम्मान से जिले की निर्वाचन प्रक्रिया में उनके द्वारा किए महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की जाएगी।