वोट देकर आएं, उंगली पर निशान बताएं और पाएं 20 प्रतिशत की छूट

वोट देकर आएं, उंगली पर निशान बताएं और पाएं 20 प्रतिशत की छूट

इटारसी। शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन तरह-तरह के जतन कर रहा है, इसमें हर वर्ग का सहयोग लिया जा रहा है। आज एसडीएम टी प्रतीक राव ने पुन: होटल, रेस्टॉरेंट व्यावसायियों की बैठक लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने कुछ विशेष करने को कहा।

रेस्टॉरेंट, होटल संचालकों ने तय किया है कि जो भी परिवार वोट डालकर अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाएगा, उसको बिल में 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। आज एसडीएम कार्यालय में होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसायियों की बैठक में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत वोट पड़ें उसके लिए मतदान के समय सभी अपनी दुकान के सामान को जो वोट डालकर आएगा, स्याही वाला निशान बतायेगा उसको बिल पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

बैठक में फूड सेफ्टी अधिकारी कमलेश दिवाकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ऋतु मेहरा, नीलम रेस्टोरेंट, किशोर रेस्टोरेंट, श्याम स्वीट, गणेश स्वीट, अग्रवाल स्वीट, गोपी स्वीट्स, वैभव स्वीट्स, सहित अन्य रेस्टॉरेंट, होटल संचालक उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!