इटारसी। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी होशंगाबाद ने निर्देश दिए हैं कि इस वर्ष होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक करना है।
उक्त निर्देश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी इटारसी ने नगर पालिका परिषद इटारसी के सहयोग से केंद्रीय संस्थान रेलवे इंस्टीट्यूट, रेलवे विद्युत लोको शेड, ऑर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी एवं सेंट्रल प्रूफ रेंज इटारसी अंतर्गत मतदान जागरूकता एवं मतदान संबंधी जानकारी प्रदान करने हेतु संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जागरूकता अभियान संचालित किया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इन अधिकारी-कर्मचारियों ने इस आशय की शपथ लेकर हस्ताक्षर भी किये हैं।