केसला। श्री कल्पेश्वर धाम विपिन इलेवन मित्र मंडल केसला द्वारा श्री हनुमान प्राकट्य महोत्सव श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में साबूदाना खिचड़ी और छांछ का वितरण बस स्टैण्ड केसला में किया।
इस अवसर पर संगठन के अंशुल अग्रवाल, विपिन मालवीय, अंकुश अग्रवाल, शालू, आयुष, चंदन, दीपक, तन्मय, मोहित, हर्षित, सजल, रोहित, गौरव, अभिषेक, गुलशन, अन्नू सहित अनेक युवाओं ने भक्तों की सेवा की।