गर्मी में रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने दी यह महत्वपूर्ण सुविधा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेल प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य 03-03 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी। गाड़ी संख्या 01415 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल 2024, 24 अप्रैल 2024 एवं 28 अप्रैल 2024 को पुणे स्टेशन से 19.55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 12.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01416 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 22, 26 एवं 30 अप्रैल 2024 को दानापुर स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 01.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 17.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

आरकेएमपी-सहरसा-आरकेएमपी साप्ताहिक स्पेशल

ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 22 अप्रैल 2024 को रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की पहली ट्रिप रानी कमलापति स्टेशन से अपनी पूरी क्षमता के यात्री भार के साथ रवाना हुई। यात्रियों से मिली प्रतिक्रिया के अनुसार इस रूट पर संचालित अन्य गाडिय़ों में प्रतीक्षा सूची लंबी होने के कारण यह स्पेशल ट्रेन उनके लिए बेहतर विकल्प साबित हो रही है।

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से 16.30 बजे प्रस्थान कर, 17.40 बजे नर्मदापुरम, 18.15 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन मंगलवार 15.15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 अप्रैल से 25 जून 2024 प्रत्येक मंगलवार को सहरसा स्टेशन से 18.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन बुधवार 18.35 बजे इटारसी, 19.20 बजे नर्मदापुरम और 21.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन एवं हाल्ट

इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी ,04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटरकार सहित कुल-22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में, मानसी,बेगुसराय,बरौनी,हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नर्मदापुरम स्टेशनों पर रुकेगी।

पुणे-गोरखपुर-पुणे समर स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01419/01420 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 01419 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 24 एवं 28 अप्रैल 2024 को पुणे स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे इटारसी, 21.45 बजे भोपाल, अगले दिन 00.45 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 14.50 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01420 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 25 एवं 29 अप्रैल 2024 को गोरखपुर स्टेशन से 18.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.00 बजे बीना, 11.20 बजे भोपाल, 12.55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 06.40 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन एवं हाल्ट

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी,उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन

पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी। गाड़ी संख्या 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 25 एवं 29 अप्रैल 2024 को पुणे स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान कर 20.05 बजे इटारसी पहुंचकर 20.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 12.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01418 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 26 एवं 30 अप्रैल 2024 को दानापुर स्टेशन से 13.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.25 बजे इटारसी पहुंचकर 05.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19.45 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 18 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!