इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत एकांकी, स्किट तथा मिमिक्री (Mimicry) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत एकांकी, स्किट तथा मिमिक्री प्रतियोगिता में निर्णायक मोहम्मद आफाक (Mohammad Afaq) वरिष्ठ रंगमंच कलाकार), नीरज सिंह चौहान (Neeraj Singh Chauhan) वरिष्ठ रंगमंच कलाकार, शैलेश जैन (Shailesh Jain) रहे।
स्किट प्रतियोगिता में प्रथम शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय नर्मदापुरम, द्वितीय शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय नर्मदापुरम, तृतीय स्थान शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने प्राप्त किया। मिमिक्री प्रतियोगिता में शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातककोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थी मो. फैज प्रथम, द्वितीय शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा दुर्गा सूर्यवंशी रही। एकांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने, द्वितीय स्थान शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नर्मदापुरम तथा तृतीय स्थान शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम ने प्राप्त किया।
संचालन डॉ मनीष कुमार चौरे (Dr. Manish Kumar Chaure), डॉ. एकता मलोनिया (Dr. Ekta Malonia) ने किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रश्मि तिवारी, डॉ. व्ही के कृष्ण, डॉ कनकराज, डॉ जेपी चौरे, डॉ ओपी शर्मा, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. असुंता कुजूर, डॉ. सुशीला बरबड़े, युवा उत्सव प्रभारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार, विशेष सहयोग डॉ दिनेश कुमार, डॉ आशुतोष मालवीय, श्रुति सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों का सहयोग रहा।