नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री (Chief Minister) और सोहागपुर(Sohagpur) विधायक के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी सोशल मीडिया (Social Media) पर करने वाले विमलेश पुर्विया (Vimlesh Purvia) पिता हाकम सिंह (Hakam Singh), निवासी झिरमटा, सोहागपुर की शिकायत को लेकर भाजपा (BJP) जिला पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) नर्मदापुरम (Narmadapuram) को आवेदन दिया है।
सोशल मीडिया जिला प्रभारी गजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि विमलेश पुर्विया की सोशल मीडिया आईडी से लगातार जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के जिलाध्यक्ष के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है इससे मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधि एवं भाजपा संगठन के नेताओं की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति इस तरह की संदिग्ध वीडियो रील सोशल मीडिया पर निरंतर पोस्ट कर वायरल कर रहा है। इस संबंध में भाजपा पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई।
आगामी दिनों में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव नजदीक है जिसके तहत सोशल मीडिया पर निरंतर भ्रामक जानकारियां फैलायी जा रही है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को गलत बताकर जनता को योजनाओं से विमुख करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान लोकेश तिवारी, प्रशांत दीक्षित, अमित माहाला, राहुल ठाकुर, सागर शिवहरे, से_ी चौकसे, राहुल गौर, मनीष परदेशी, राजेश रैकवार, सुंदरम अग्रवाल, विशाल दीवान, दुर्गेश मिश्रा, हर्ष सराठे, हरि सेवरियां आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।