सौ ऑटो चालकों को राशन किट वितरित की, जनसेवा के अनेक कार्य किये

सौ ऑटो चालकों को राशन किट वितरित की, जनसेवा के अनेक कार्य किये

सेवा ही संगठन है कार्यक्रम

इटारसी। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने और भाजपा की केन्द्र में सत्ता के सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने सेवा ही संगठन दिवस मनाया। इस दौरान शहर और ग्रामीण अंचलों के मंडलों, वार्डों और गांवों में जनसेवा के कार्य किये गये। पार्टी ने कोविड काल में किसी प्रकार के जश्न से बचते हुए सेवा कार्य को प्राथमिकता दी।
आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मार्गदर्शन में विश्रामगृह में शहर के आटो चालकों को किराना किट प्रदान की गई। आज इस कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा को भी शामिल होना था। लेकिन, वे ग्रामीण अंचल के दौरे पर होने से शामिल नहीं हो सके। इस दौरान वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय (Senior leader Jagdish Malviya), पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरज जैन (Former Board President Neeraj Jain), जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल (District Minister Kalpesh Agrawal), भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (Jaishishor Chaudhary), पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो (Old Itarsi Divisional President Mayank Mehto), पूर्व पार्षद राकेश जाधव (Former Councilor Rakesh Jadhav), हरप्रीत सिंघ छाबड़ा (Harpreet Singh Chhabra) सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय ने बताया कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी ने सेवा कार्य करने का निर्णय लिया है, आज का कार्यक्रम इसी की एक कड़ी है। चूंकि कोरोना का दौर चल रहा है, अत: किसी प्रकार का कोई जश्न जैसा कार्यक्रम नहीं किया, जरूरतमंद साथियों को कुछ जरूरत का सामान देने का निर्णय लिया है। इसी के अंतर्गत सौ आटो चालक साथियों को किराना किट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि विधायक डॉ. शर्मा के नेतृत्व में इस तरह की किट इस कोरोनाकाल में भी वितरित की जा रही हैं। हमारे आटो चालक साथी लॉकडाउन के कारण घर बैठे हैं, उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या है, अत: हमने इस दौरान इनको यह किट देने का कार्यक्रम किया है।

वार्ड 16 में फल वितरण
30 it 3
सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत आज वार्ड 16 में पूर्व पार्षद एवं सभापति भरत वर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, पूर्व पार्षद मनोज गुड्डू गुप्ता के नेतृत्व में फल वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड के सोनू पटेल, बबलू आशावारी, मनोज केवट, सौरभ मेहरा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दाल-बाफले-पुलाव खिलाया
30 it 4
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में खाटू श्याम सामुदायिक रसोई के माध्यम से हॉस्पिटल के मरीजों को, उनके परिजनों को एवं रेलवे स्टेशन पर जरूरतमन्दों को आज दाल-बाफले-पुलाव की भोजन प्रसादी करवाई।

हिंदुस्तान को विभिन्न माध्यमों हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति की

IMG 20210530 WA0036
भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 7 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। अच्छे दिनों में हिंदुस्तान को विभिन्न माध्यमों हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति की है किंतु कोरोनावायरस में भी पूरे विश्व में बहुत संकट के बाद भी देश के प्रधानमंत्री एवं उनकी टीम ने जिस धैर्य का परिचय देते हुए इस महामारी का मुकाबला किया वह निश्चय ही काबिले तारीफ है। यह बात केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी ने कही।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 4 पुरानी इटारसी वार्ड क्रमांक 34 वार्ड क्रमांक 33 एवं इटारसी शहर में जगदीश मालवीय, कल्पेश अग्रवाल, पुरानी इटारसी मण्डल अध्यक्ष मयंक महतो, डॉ. नीरज जैन, राकेश जाधव, हरप्रीत छाबड़ा, उमेश पटेल, शिव किशोर, रावत पार्थ राजपूत, दिनेश श्रीवास, रमेश भूरिया, अमर सिंह, विपुल चौधरी, प्रशांत मनवारे, गोविंद महतो, श्रीकांत वर्मा दीक्षित आदि लोगों ने सेवा और समर्पण के रूप में इस दिवस को मनाया जरूरतमंद लोगों को सामग्री वितरित की।

राशन वितरित किया

IMG 20210530 WA0038
केंद्र सरकार के 7 वर्ष एवं मोदी-2 के दो वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन अभियान के तहत वार्ड 12 झुग्गी झोपडी बस्ती मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनाज आटा, चावल एवं मास्क वितरण किये गए जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सन्देश पुरोहित, नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, वार्ड प्रभारी लक्ष्मी नारायण चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश रैकवार एवं नगर भाजपा मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र राजपूत उपस्थित रहे।

वार्ड को सेनेटाइज किया

IMG 20210530 WA0081
सेवा ही संगठन अभियान के तहत वार्ड 22 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्ड को सेनेटाइज किया, माक्स एव सेनेटाइर्जर का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप प्रमोद पगारे, समाजसेवी अनिल गेलानी, भाजपा नगर मंत्री ऋषभ दुबे, सुनील दुबे, हैप्पी शर्मा, ओमप्रकाश केवट उपस्थित थे।

मास्क एवं फल वितरण
30 it 5
केसला ब्लाक में केसला मंडल ने सेवा महा अभियान के अंतर्गत ग्राम सुखतवा में मास्क एवं फल वितरण किया। इस अवसर पर केसला मंडल अध्यक्ष सुशील, मंडल महामंत्री अजय बाजपेयी, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजेश मालवीय, कोषाध्यक्ष सुनील राठौर, मंडल उपाध्यक्ष शैलेंद्र राठौर, आईटी सेल प्रभारी राजेंद्र मालवीय भाजपा नेता प्रदीप राठौर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राशन, फल एवं मास्क वितरण
30 it 6
सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के उपलक्ष्य में होशंगाबाद के शास्त्री वार्ड 01 में फल एवं मास्क वितरण किये। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष शर्मा, वैभव शर्मा ने निर्धन परिवारों को आटा, दाल, चावल, तेल,नमक एवं मसाले का पैकेज बना कर वितरित किया। कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, प्रसन्ना हर्णे, वार्ड प्रभारी पूर्व पार्षद तेज कुमार गौर, नगर मंडल कार्यकारिणी सदस्य शिल्पा गौर, जय बाला निगम, लोकेश तिवारी, पीयूष दीक्षित, अंजना स्वर्णकार, मनीष शर्मा आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!