बाबई। माखन नगर (बाबई) में, मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के तत्वावधान में राष्ट्र कवि दादा माखन लाल चतुर्वेदी (Nation poet Dada Makhanlal Chaturvedi) की साहित्यिक यात्रा का समापन हुआ।
स्वागत उद्बोधन साहित्य अकादमी के निदेशक विकास दवे, यात्रा के संस्मरण सूत्रधार सौरभ सूर्य ने कहा कि दादा चतुर्वेदी की कर्मस्थली खंडवा से जन्मस्थली माखन नगर तक 100 ग्रामों में युवाओं से चर्चा की, जिसमे खंडवा, टिमरनी, धर्मकुंडी, हिरंखेडा, जमानी, इटारसी, होशंगाबाद होते हुई माखन नगर में आज समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह (MLA Vijay Pal Singh) ने अपने उद्बोधन में जानकारी दी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली को स्मारक स्थल के रूप में स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं् संचार विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश (University vice-chancellor KG Suresh) ने बताया कि हमारी यूनिवर्सिटी की ओर से भूखंड उपलब्ध होने पर दादा की स्मृति में संग्रहालय स्थापित किया जा सकता है। जिले के वरिष्ठ साहित्यकार अशोक जमनानी ने कहा कि इस वर्ष दादा की कविता का शताब्दी वर्ष है, जिसमें वर्षभर विभिन्न आयोजन होना चाहिए। कार्यक्रम में निखिलेश चतुर्वेदी, जनपद अध्यक्ष ब्रजमोहन मीणा, कुंवर सिंह, आलोक शुक्ला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष सुनील बाजपेई ने और आभार प्रदर्शन मनीष चतुर्वेदी ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
साहित्य जागरण यात्रा का समापन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com