रैक पॉइंट पर विवाद, ड्राइवर को मारा नुकीला हुक

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेलवे मालगोदाम Railway warehouse पर आज दोपहर बाद करीब 3 बजे रैक पॉइंट Rack point पर गाड़ी लगाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने एक ट्रक चालक Truck Driver के सिर में बोरा उठाने में काम आने वाला नुकीला हुक मार दिया। ड्रायवर के सिर में हुक की चोट की वजह से तीन टांके आये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे मालगोदाम Railway warehouse  में रैक पाइंट Rack point पर आज रैक के पास वाहन लगाकर भरने की बात पर से विवाद हो गया। इस दौरान गोलू नामक मजदूर ने ट्रक चालक अनूप राय के सिर में वहां पड़ा नुकीला हुक मार दिया। हुक की चोट की वजह से ट्रक चालक अनूप राय के सिर में तीन टांके आये हैं। शिकायत पर जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!