जिले में कोरोना (Corona) विस्फोट : आज आए 21 पॉजिटिव

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। शहर में आज फिर से कोरोना की थोक में वापसी हुई है। 11 मरीज इटारसी (Itarsi) के और केसला (Kesla) का एक मरीज पॉजिटिव आया हैं। देवल मंदिर क्षेत्र पुरानी इटारसी (Purani Itarsi) , मालवीयगंज (Malviyaganj), 12 बंगला (12 bungalows), सोनासांवरी नाका (Sonasawri naka) क्षेत्र में आज की रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीज आये हैं।
सिविल अस्पताल (Civil hospital) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Dr. AK Shivani) के अनुसार आज की रिपोर्ट में पुरानी इटारसी के 2 मरीज हंै जिनमें दीवान कालोनी के दो, बूढ़ी माता मंदिर के पास के दो तथा 3 मालवीयगंज, सोनासांवरी नाका 1 और बारह बंगला क्षेत्र का 1 मरीज है। इसी तरह से शहर के बाहर केसला का एक मरीज है। इसी तरह से शहर के बाहर जिले में होशंगाबाद 3, पिपरिया 2, बम्हनगांव 1, सेमरी हरचंद 2 और सोहागपुर के 2 सहित कुल 21 मरीज जिले है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!