कोरोना: अभी 25, शाम तक बढ़ सकती है पॉजिटिव की संख्या

कोरोना: अभी 25, शाम तक बढ़ सकती है पॉजिटिव की संख्या

इटारसी। कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) के जो आंकड़े पिछले वर्ष सितंबर में थे, वे इस वर्ष मार्च में ही आने की स्थिति बन रही है। बिना मास्क, लापरवाही और बाजार में भीड़भाड़। न तो महाराष्ट्र से आने वालों की ट्रेसिंग (Trasing) और ना ही विधिवत जांच। ये सारे कारण हैं, जो शहर को एक बार फिर कोरोना के मामले में कुख्यात बना रहे हैं। आज कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा इस वर्ष का सबसे बड़ा बनने वाला है। अभी तक 25 मामले सामने आने की जानकारी है, जबकि अस्पताल में सेंपलिंग जारी है। जो आंकड़े बताये जा रहे हैं, वे भोपाल भेजे गए सेंपल के पिछले दो दिन के हैं। इटारसी में हो रही रैपिड जांच के आंकड़े शाम तक आएंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Subdivisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) ने बताया कि उनके पास 40 पॉजिटिव होने की जानकारी है। हालांकि अस्पताल से अभी ऐसे आंकड़े नहीं दिये जा रहे हैं और वहां केवल भोपाल से आयी रिपोर्ट के आधार पर 25 पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है। यदि भोपाल से मिली रिपोर्ट में 25 हैं तो जाहिर है, इटारसी की रैपिड जांच की रिपोर्ट में आंकड़े बढ़ सकते हैं और यह संख्या पिछले वर्ष सितंबर माह की संख्या के आसपास पहुंच सकती है।

समझदारी जरूरी है
कोरोना पॉजिटिव मरीज पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। उसका बड़ा कारण यह है कि महाराष्ट्र या अन्य वे क्षेत्र जहां अधिक मरीज मिल रहे हैं, वहां से आने वालों की न तो पहचान हो रही है और ना ही वे होम कोरेन्टाइन हो रहे हैं। यदि कोई पॉजिटिव है भी तो देरी से जांच कराने पहुंच रहा है या फिर जांच करा नहीं रहा है। जिनके घर पॉजिटिव मरीज हैं, वे बेरोकटोक बाजार में घूमकर रोग को फैला रहे हैं। ऐसे में केवल समझदारी रखना जरूरी होगा। आर्थिक गतिविधियां बंद नहीं हो सकती हैं। लॉकडाउन के नुकसान से अभी अर्थजगत उबरा नहीं है, वह भयावह स्थिति पुन: न आये ये प्रयास करें।

ये करना होगा अब
आमजन को स्वयं और अपने परिवार को यदि इस रोग से बचाना है तो यह करना होगा कि बहुत जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें। जब भी बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क हो, उचित दूरी बनाकर काम करें। घर वापस आयें तो पहले स्वयं को सेनेटाइज करें, कपड़ों को सेनेटाइज करें और थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल से हाथ सेनेटाइज करें या फिर साबुन से हाथ धोयें। यदि सर्दी, जुकाम या बुखार हो तो सबसे पहले परिवार से दूरी बनायें, डाक्टर को दिखायें और जरूरी लगे तो कोरोना की जांच अवश्य कराएं ताकि समय पर जानकारी मिले और उपचार प्रारंभ हो सके। रोग बढ़ाने से खुद और परिवार को जोखिम में न डालें।

इनका कहना है…
अभी आज इटारसी में ही 40 मरीज पॉजिटिव होने की जानकारी है। लोगों को स्वयं समझदारी रखना चाहिए। प्रशासन सख्ती करेगा तो यह अप्रिय स्थिति होगी।
एमएस रघुवंशी (MS Raghuvanshi, SDM)

अभी भोपाल से 25 पॉजिटिव होने की जानकारी है, लेकिन अभी यह इटारसी में हो रही रैपिड जांच के आंकड़े नहीं हैं, शाम तक सारी जानकारी देंगे।
डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Chaudhary, Government Hospital)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: