दो स्थानों पर आधा दर्जन सटोरियों पर कार्रवाई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुलिस (Police)ने दो स्थानों पर सट्टा (Satta)लिखते 6 सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की है। सब्जी मंडी से पांच और ग्राम मेहरागांव से एक सटोरिये पर कार्रवाई की है। इनसे सट्टा पर्ची और नगद राशि जब्त की है।
पुलिस के अनुसार ग्राम मेहरागांव में राकेश (Rakesh) पिता रामधार बरखने (Ramdhar Barkhan)32 वर्ष निवासी मेहरागांव (Mehragaon) से सट्टा सामग्री एवं नगदी 480 रुपए जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। इसी तरह से सब्जी मंडी में एक स्थान से यशवंत (Yashwant) पिता खुशीलाल पटेल (Khushi Lal Patel) 39 साल, निवासी मेहरागांव को 1100 रुपए और सट्टा सामग्री के साथ और यहीं से जितेन्द्र (Jitendra), अनवर (Anwar), राजेश (Rajesh), मनोज साहू (Manoj Sahu)को सट्टा सामग्री और नगद 2760 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!