इटारसी। बुधवार से पुरानी इटारसी (Old Itarsi) का कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर (Corona Vaccination center) प्रारंभ हो गया है। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की मौजूदगी में इस सेंटर पर वैक्सीनेशन का काम शुरु किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), भाजपा नेता भरत वर्मा (BJP leader Bharat Verma), पूर्व पार्षद राकेश जाधव (Former councilor Rakesh Jadhav), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari), भाजपा के पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो (Mayank Mahato), अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Superintendent Dr. AK Shivani) सहित पुरानी इटारसी के भाजपा नेता भी मौजूद थे।
बता दें कि पुरानी इटारसी में वैक्सीनेशन सेंटर की घोषणा को दस दिन से अधिक हो गये थे, लगातार लोग सवाल उठा रहे थे कि यहां वैक्सीनेशन सेंटर कब प्रारंभ होगा। आज सूखा सरोवर मैदान के पास वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया है और यहां आज से ही वैक्सीनेशन का काम भी प्रारंभ हो गया है। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण हो जाए ताकि हम इस वैश्विक महामारी से जल्द से जल्द निजात पा सकें। उन्होंने लोगों से कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी हमें मास्क लगाना बंद नहीं करना है और कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते रहना है। जब तक हम इसे हमारे देश से भगा नहीं देते, हमें पूरी तरह से सावधान रहना होगा।