वैक्सिनेशन केंद्रों पर दे रहे हैं अपनी सेवाएं
होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा हर स्तर पर विशेष प्रयास किए जा रहें है। इसी कड़ी में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में समाज को सक्रीय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे, ”मैं भी कोरोना वालेंटियर” अभियान से जुड़कर इटारसी की सुमन सिंह अपनी महिला साथियों के साथ इटारसी नगर के शासकीय चिकित्सालय में बने कोविड-19 टीकाकरण केंद्र (Covid-19 Vaccination Center) पर पूरी तन्मयता से मानवता की सेवा कार्य में जुटे हैं । सुमन और उनकी टीम द्वारा टीकाकरण केंद्र पर आने वाले लोगों को सुरक्षित दूरी के साथ पंक्ति में बिठाने एवं खड़े होने, मास्क पहनने एवं बार बार साबुन से हाथो को धोने के के लिये प्रेरित करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। साथ ही टीकाकरण की उपयोगिता से संबंध में नागरिकों को जागरूक करने के साथ साथ उन्हें आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है।
सुमन सिंह द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में “मैं भी कोरोना वालेंटियर” अभियान से स्वयं को जोड़कर संकट की इस घड़ी में लोगों की सेवा करके बड़ा सुकून मिलता है। लोगों के सुख – दुख में भागीदारी बनना ही सच्ची समाज सेवा है। इटारसी टीकाकरण केंद्र पर सुमन सिंह के साथ सोनिका कन्नौजिया, शीतल मालवीय, दशरथ चौधरी, लखन कश्यप भी निरन्तर सेवा कार्य मे जुटे हुए है।