पर्यटन घाट पर 19 दिसंबर को आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Post by: Poonam Soni

हर्बल पार्क पर सोमवार से प्रतिदिन होंगे योगा कार्यक्रम*

होशंगाबाद। जिले में पर्यटन को बल प्रदान करने लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले की प्राकृतिक ,ऐतिहासिक, सांस्कृतिक ,धार्मिक एवं साहित्यिक विशेषताओं को समायोजित कर 52 सप्ताह 52 इवेंट्स को निर्धारित किए हैं। एकीकृत डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्लान के तहत 19 दिसंबर रविवार की सायं 6: 30 बजे से पर्यटन घाट होशंगाबाद में अभिव्यक्ति मंच का शुभारंभ किया जा रहा हैं, जहां जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद होशंगाबाद के निर्देशन में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।
19 दिसंबर को ही होशंगाबाद शहर के हर्बल पार्क (Harbal park)  में योगा कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया जा रहा हैं। करे योग रहे निरोग की थीम पर हर्बल पार्क में प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से योगा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh )की गरिमामय उपस्थिति में पर्यटन घाट पर अभिव्यक्ति मंच एवं हर्बल पार्क पर योगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
इन पर्यटन संबंधी गतिविधियों के तारतम्य में हर्बल पार्क में 20 दिसंबर को बर्ड वाचिंग एवं 21 दिसंबर को आओ पेड़ पहचाने गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद जिले में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अभियान अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद में पर्यटन का चयन किया गया है। कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है, जिसके माध्यम से ना केवल जिले में वर्ष भर सैलानी विभिन्न पर्यटन संबंधी गतिविधियों का लुत्फ उठा पाएंगे बल्कि जिले में पर्यटन के माध्यम से रोजगार का सर्जन भी हो पाएगा। 52 सप्ताह 52 इवेंट्स के तहत जिले में वर्ष भर जिले टूरिज्म स्पॉट्स पर पर्यटन संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!