बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए दस्तक अभियान 18 जुलाई से

बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए दस्तक अभियान 18 जुलाई से

नर्मदापुरम। 18 जुलाई से 31 अगस्त तक जिले के सभी विकासखंडों में दस्तक अभियान संचालित किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान और त्वरित उचित प्रबंधन करना है ताकि बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके।

दस्तक अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला जिला प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न हुई जिसमें डबल्यूएचओ कंसल्टेंट ने बताया कि एएनएम और आशा कार्यकर्ता ग्राम स्तर पर घर घर जाकर 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग करेंगी।
स्क्रीनिंग उपरांत टीम एनीमिक बच्चों का उचित प्रबंधन हेतु संस्था में रिफर करेंगी, कार्यशाला अधीक्षक इटारसी डॉ आरके चौधरी, समस्त बीएमओ, बीपीएम बीसीएम, सुपरवाइजर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!