मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत

अनिल वर्मा, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ग्राम झल्लार के पास बीती रात करीब 2 बजे हुए एक सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में टवेरा जीप और बस की टक्कर के बाद महाराष्ट्र से अपने गांव लौट रहे मजदूरों की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की राशि और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। सभी घायलों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा।

सड़क हादसे में इनकी हुई मौत

सड़क हादसे में जिनकी मौत हो गयी है उनमें लक्ष्मण पिता सुखराम भूमरकर उम्र 30 वर्ष निवासी मेढ़ा, अमिराज पिता केजा जावस्कर उम्र डेढ़ वर्ष,अमीर पिता साहब लाल धुर्वे उम्र 35 वर्ष निवासी चिखलार, किसन पिता लीमा जावलकर उम्र 32 वर्ष निवासी महतगंव, कुसुम पति किसन जावस्कर उम्र 28 वर्ष निवासी महतगंव, अनारकली पति केजा जावस्कार उम्र 35 वर्ष निवासी महतगंव, नंदकिशोर पिता गुड्डी धुर्वे उम्र 48 वर्ष चिखलार, रामकली पति श्यामराव 35 वर्ष चिखलार, संध्या पिता केजा जावस्कर उम्र 5 वर्ष महतगांव, मंगलू उर्फ महेंद्र पिता नन्हे सिंग उईके उम्र 37 वर्ष चिखलार शामिल हैं।

सूचना मिलने पर पहुंचे अफसर

इस हादसे में टवेरा गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टवेरा गाड़ी को काटकर शवों को निकाला गया। घटना की जानकारी लगने पर सुबह कलेक्टर अमनबीर सिंह (Collector Amanbir Singh) और एसपी सिमाला प्रसाद (SP Simala Prasad) भी घटना स्थल पंहुचे थे।

यह हादसा टवेरा चलाने वाली ड्राइवर को नींद आ जाने की वजह से हुआ है। एसपी सिमाला प्रसाद के अनुसार झल्लार क्षेत्र के मजदूर अमरावती के कलमना गांव में मजदूरी करने गए थे। ये दो बच्चों समेत 11 लोग एक टवेरा गाड़ी से अपने घर झल्लार क्षेत्र आ रहे थे, इसी दौरान झल्लार के पास परतवाड़ा मार्ग पर एक खाली बस रात्रि 2 बजे के करीब सामने से आ रही थी, उसी दौरान मजदूरों को लेकर आ रही टवेरा गाड़ी के ड्राइवर को नींद का झोंका आया और टवेरा सीधे बस में घुस गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है।

कलेक्टर अमनबीर सिंह ने बताया कि रात्रि में हुए सड़क हादसे में मृत 11 लोगों के मृत्यु दुखद घटना है। सभी मृतकों की अंतेष्टि के लिए अनुग्रह राशि शीघ्र परिजनों को देने की कार्यवाही भी कर दी है, साथ ही एक्सीडेंट मुआवजा राशि भी शीघ्र परिजनों को दिलाई जाएगी।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!