इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर (Tribal Service Committee Tilak Sindoor) की बैठक रविवार को भगवान भोलेनाथ की आरती के बाद प्रारंभ हुई। बैठक में आदिवासी ब्लॉक केसला में आदिवासी मंगल भवन बनवाने का निर्णय लिया है। बैठक में कहा गया है कि इस विषय में कई बार विधायक प्रतिनिधि से मांग की गई है, लेकिन समाज की तरफ आज तक किसी भी जन प्रतिनिधि ने नहीं देखा और न ही किसी प्रकार का आश्वासन दिया। अब आदिवासियों ने समाज का सामुदायिक भवन बनाने के लिए अपनी कमर कस ली एवं स्वयं अपनी राशि से आदिवासी भवन की जमीन खरीदने की बात पर चर्चा की है।
बैठक में चर्चा के दौरान बात आयी कि किसी प्रकार का कोई सामाजिक कार्यक्रम होता है तो आदिवासियों के पास जगह नहीं रहती। इसलिए क्षेत्र के सभी आदिवासी संगठन मिलकर इस मुहिम को पूरा करेंगे। इसके लिये गांव-गांव से सहयोग राशि ली जाएगी। बैठक में समिति संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिव जितेंद्र इवने, राकेश तुमराम, जगदीश ककोडिय़ा, अवधराम कुमर,े ब्रजलाल उईके, राजकुमार उईके, विजय सल्लाम, बद्री धुर्वे,कृष्ण कुमार परते, संजय सरयाम, समिति मीडिया प्रभारी विनोद वारिवा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।