
Villager's bike theft
ग्रामीण की मोटर सायकिल चोरी
इटारसी। ग्राम गोंची तरोंदा में एक ग्रामीण की मोटर सायकिल 15 सितंबर की रात चोरी हो गयी। हर संभव जगह तलाश करने के बाद बाइक चोरी की शिकायत पथरोटा थाने में दर्ज करायी गयी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोंची तरोंदा निवासी विनोद कुमार पटेल पिता द्वारका प्रसाद पटेल 45 वर्ष ने आज दोपहर में शिकायत दर्ज करायी है कि 15 सितंबर को रात करीब 10 बजे उसके घर के पास से अज्ञात ने उसकी बाइक प्लेटिना एमपी 05, एमवी-7074 को चुरा ले गया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत दर्ज कर ली है।
CATEGORIES Crime News
TAGS Hot News