जिले में बनाये गये 200 से अधिक टीकाकरण केन्द्र
होशंगाबाद। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में 27 सितंबर 2021 को कोई न छूटे इस बार इस दृढ़ निश्चय से वैक्सिनेशन महाअभियान (Maha vaccination campaign) का आयोजन किया जा रहा है। इस महाअभियान हेतु जिले में 200 से अधिक टीकाकरण केन्द्र (vaccination Center) की स्थापना की गई है।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने बताया कि कोरोना की रोकथाम हेतु जिले में 90 प्रतिशत व्यक्तियों को कोवेड प्रथम डोज एवं 25 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों को द्वितीय डोज का टीकारण किया जा चुका है। प्रथम चरण का टीकारण 100 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को हो इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की गई हैं। यह जानकारी भी दी गई कि वर्तमान में जिले की 380 ग्राम पंचायतों व 2 नगरीय निकायों में सभी पात्र लोगों को डोज लगाया जा चुका है। जिले में इस अभियान को और अधिक प्रेरणादायक बनाने व जन सामान्य के उत्साह वर्धन हेतु नवाचार भी किया जा राह है जिसके तहत डोज लगवाने वाले 5 व्यक्तियों को लकी ड्रॉ के माध्यम से एन्ड्राइड मोबाइल प्रदाय किया जायेगा।