आरोपी भगवानदास गुर्जर के कब्जे से गांजा जब्त, भेजा जेल

Post by: Manju Thakur

Updated on:

सोहागपुर, राजेश शुक्ला। पुलिस ने शनिवार को भौंखेड़ी कला में रहने वाले भगवानदास गुर्जर (Bhagwandas Gurjar) पिता छोटे वीर गुर्जर उम्र 35 साल से डेढ़ किलो अवैध गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है, जिसकी बाजार कीमत 15 हजार रुपये है।
टीआई विक्रम रजक (TI Vikram Rajak) ने बताया पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह (SP Gurukaran Singh) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह तथा एसडीओपी आशुतोष पटेल के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गांजा पकड़ने वाली पुलिस टीम में टीआई विक्रम रजक के साथ ही उप निरीक्षक रमेश कुमार नागले, उप निरीक्षक धर्मेंद्र वर्मा, सहायक उप निरीक्षक बीएस उईके, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिंह आरक्षक अनिल पाल, आरक्षक दीपेश बोरासी, आरक्षक सुनील उमरिया, महिला आरक्षक सलोनी ख़ौरे शामिल है। जानकारी अनुसार ग्राम भोंखेड़ी कला में रहने वाले भगवानदास गुर्जर से एक 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!