ताला लगाकर चले गये डिप्टी रेंजर, आदिवासी करते रहे इंतजार

Post by: Aakash Katare

इटारसी। वन सर्किल जमानी के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (prime minister housing scheme) का मकान तोडऩे और कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोपी बीटगार्ड के खिलाफ शिकायत पर आज आदिवासियों के बयान होने थे, लेकिन डिप्टी रेंजर (deputy ranger) आफिस में ताला डालकर कहीं चले गये और आदिवासी दोपहर तक इंतजार करते रहे।

उल्लेखनीय है कि घटना की शिकायत वन परिक्षेत्र अधिकारी इटारसी जयदीश शर्मा को एक ज्ञापन के माध्यम से की थी। आदिवासियों को नोटिस देकर आज 19 दिसंबर को कथन दर्ज कराने बुलाया था। आदिवासी तो पहुंचे, लेकिन परिक्षेत्र सहायक जमानी आरके वर्मा चौकी पर ताला लगाकर चले गए।

शिकायतकर्ता  सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक इंतजार करते रहे, लेकिन कथन लेने कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। गरीब आदिवासी महिला इंद्रावती मवासे, प्रेमलाल सुखराम मवासे, बलदेव तेकाम वन सुरक्षा समिति खटामा अध्यक्ष, विनोद वारिवा भी इस दौरान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!